bablusah

Feb 16 2024, 16:04

देवघर 16 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची में जनता दल यूनाइटेड की एक दिवसीय बैठक हुई।
देवघर: 16 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची अवस्थित पुरानी विधानसभा सभागार में झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के एक दिवसीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय सांसद राज्यसभा खीरू महतो अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें राज्य भर के प्रदेश पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य सभी जिलों जिला अध्यक्ष और सम्मानित साथी सम्मिलित हुए । जिसमें मुख्य रूप से पांच प्रस्ताव प्रस्ताव पारित किए गए । 1 पार्टी के सर्वमान्य नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बनाई गई इसके लिए बधाई शुभकामना । 2 पार्टी के पुन: एनडीए में शामिल होने पर, झारखंड प्रदेश जनता दल एनडीए के घटक दल के रूप में कार्य करेगी । 3 झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड भी लोकसभा में एनडीए के घटक दल के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी । 4 सदस्यता अभियान में तेजी लाई जाए । 5 विधानसभा चुनाव में विषय में चिन्हित कर विधानसभा वार तैयारी की जाए । और अंततः विशेष रूप से देश के सर्वमान्य नेता एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन कार्यक्रम झारखंड में किया जाए । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवघर से पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कामेश्वर नाथ दास एवं प्रदेश सचिव बेनी माधव झा सम्मिलित हुए । बेनी माधव झा प्रदेश सचिव जनता दल यूनाइटेड झारखंड ने यह जानकारी दी।

bablusah

Feb 16 2024, 15:47

देवघर: देवघर जिला नागरिक मंच के अध्यक्ष कुमार विनोद के नेतृत्व में समाहरणालय के समीप धरना प्रदर्शन
देवघर: देवघर जिला नागरिक मंच के द्वारा मांझी हरांग जोग मांझी नाइके गोरेते प्राणिक को सम्मान राशि देने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया इससे पूर्व देवघर जिला नागरिक मंच के अध्यक्ष कुमार  विनोद के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकालकर सभी आदिवासी समाहरणालय के समक्ष पहुंचे है के और धरना में शामिल हुए मौके पर कुमार विनोद ने बताया कि राज्य के अन्य जिलों में मांझी हरांग जोग मॉझी नायके गोरेत  प्राणीक को समान राशि नहीं देकर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है किसी भी राज्य में कोई इस योजना की स्वीकृति होती है तो पूरे राज्य के लिए होता है फिर देवघर जिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलना कहीं ना कहीं प्रशासनिक एवं सरकार का चुक को दर्शाता है  झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में सिद्धू कानू से लेकर शिबू सोरेन तक इस माझी परगना का सबसे अहम भूमिका रहा है लेकिन राज्य बनने के बाद इसकी अहमियत एवं योगदान को नजर अंदाज कर दिया गया है इस अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सोपा गया जिसमें देवघर जिले के मांझी हरांग योग मांझी नाइक गोरेत प्राणिक समान राशि देने जिले के आदिवासियों के समक्ष सौतेला व्यवहार बंद करने मांझी परगना को अबुआ आवास में  प्राथमिकता देने जोहर थान बुढ़ा बुढी स्थान का निर्माण शीघ्र कराने आदिवासी बहुल गांव  की योजना में माझी परगना के सदस्यों का सुझाव लेने मांग की गई है मौके पर सैकड़ो की संख्या में आदिवासी महिला पुरुष उपस्थित थे।

bablusah

Feb 16 2024, 15:36

देवघर हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा जेल भेजने को लेकर वीर कुंवर सिंह चौक पर झामुमो के कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय उपवास धरना दिया
देवघर ईडी के द्वारा हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में देवघर जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक के समीप एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजन किया गया मौके पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि लोकप्रिय हेमंत सोरेन सरकार को भाजपा का इशारे पर ईडी के द्वारा पदस्थ कर जेल भेजने का काम किया है उन्होंने कहा कि भाजपा जब चाहती है कि 2024 लोकसभा चुनाव के पहले देश के बड़े-बड़े विपक्षी नेताओं को साजिश रच कर ई डी के द्वारा जेल में डाल दें वहीं उन्होंने कहा कि अभी उपवास कार्यक्रम किया गया है जरूरत पड़ी तो उग्र से उग्र आंदोलन किया जाएगा लोगों के घर-घर जाकर आम जनता से न्याय मांगने का काम किया जाएगा झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलनकारी पार्टी रही है इसे भाजपा अपने कुत्र्शित प्रयासों से कभी ध्वस्त नहीं कर पाएगी आने वाला लोकसभा चुनाव में आम जनता भाजपा को इसका जवाब देगी मौके पर सुरेश साह नीलम देवी अजय नारायण मिश्रा सूरज झा विनोद झा नंदकिशोर दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

bablusah

Feb 15 2024, 18:11

देवघर के बैजनाथ बिहार में आज झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने वीसी रखा
देवघर: के होटल बैजनाथ बिहार में केंद्रीय महासचिव सह  प्रवक्ता विनोद पांडे जी के द्वारा देवघर जिला कमेटी के साथ एक vc रखा गया
इस कार्यक्रम में Vc के माध्यम से उन्होंने यह संदेश देने का काम किया कि ED के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को अनावश्यक प्रताड़ित किया जा रहा है बिना कोई सबूत के उनको गिरफ्तार किया गया है
जिला के तमाम पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कल से उपवास का कार्यक्रम देवघर में होना है उसके बाद तमाम पंचायत में पदयात्रा के माध्यम से सभी घर में पंपलेट बांटा  जाएगा
मंदिर एवं मस्जिदों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा
महिलाओं की उपस्थिति भी अनिवार्य की गई है
कल दिनांक16. 02  को वीर कुंवर सिंह चौक पर हेमंत सोरेन के रिहाई के लिए एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया है
इस अवसर पर मुख्य रूप से त्रिस्तरीय आंदोलनकारी चयन समिति के सदस्य नर्सिंग मुर्मू जिला अध्यक्ष संजय शर्मा जिला उपाध्यक्ष  दिनेश्वर किष्कु  सरोज सिंह इश्तियाक मिर्जा केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश सह  अजय नारायण मिश्रा श्री सिंह प्रहलाद दास किसान मोर्चा के तेज नारायण वर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी संगठन मंत्री इमरान जयप्रकाश मंडल अंग्रेज दास मुन्ना चौधरी मकसूद आलम अल्ताफ हुसैन महिला मोर्चा से नीलम देवी जमीला खातून शीला देवी रोशन सिंह श्याम कांत झा  लड्डू नरौने  सुखलाल हेंब्रमआज होटल बैजनाथ बिहार में केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडे जी के द्वारा देवघर जिला कमेटी के साथ एक vc रखा गया इस कार्यक्रम में Vc के माध्यम से उन्होंने यह संदेश देने का काम किया कि ED के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को अनावश्यक प्रताड़ित किया जा रहा है बिना कोई सबूत के उनको गिरफ्तार किया गया है जिला के तमाम पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कल से उपवास का कार्यक्रम देवघर में होना है उसके बाद तमाम पंचायत में पदयात्रा के माध्यम से सभी घर में पंपलेट बांटा जाएगा मंदिर एवं मस्जिदों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा महिलाओं की उपस्थिति भी अनिवार्य की गई है कल दिनांक16. 02 को वीर कुंवर सिंह चौक पर हेमंत सोरेन के रिहाई के लिए एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया है इस अवसर पर मुख्य रूप से त्रिस्तरीय आंदोलनकारी चयन समिति के सदस्य नर्सिंग मुर्मू जिला अध्यक्ष संजय शर्मा जिला उपाध्यक्ष दिनेश्वर किष्कु सरोज सिंह इश्तियाक मिर्जा केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश सह अजय नारायण मिश्रा श्री सिंह प्रहलाद दास किसान मोर्चा के तेज नारायण वर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी संगठन मंत्री इमरान जयप्रकाश मंडल अंग्रेज दास मुन्ना चौधरी मकसूद आलम अल्ताफ हुसैन महिला मोर्चा से नीलम देवी जमीला खातून शीला देवी रोशन सिंह श्याम कांत झा लड्डू नरौने सुखलाल हेंब्रम

bablusah

Feb 15 2024, 17:44

देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया
देवघर: जिला कांग्रेस के दर्जनों नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में काला धन रुपांतरण यानि चुनवी बांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान केन्द्र के मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए उनके जनविरोधी नीतियों का कड़ा विरोध दर्ज किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने प्रेस को बताया कि आप सभी जानते हैं, 2017 में, जब "चुनावी बांड" योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मोदी सरकार की इस "काला धन रूपांतरण" योजना को "असंवैधानिक" मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आलोक में चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए आज राज्य और जिला मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पे विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा की मोदी सरकार का पुतला दहन करते हुए उनकी 'काला धन रुपांतरण' योजना का पर्दाफाश कर आमजनता तक पहूंचाने का काम किया जा रहा है। आज सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए कहा है कि स्टेट बैंक चुनावी बांड बेचना बंद करें। ये चुनावी बांड योजना बंद की जाती है। इसकी पूरी जानकारी वर्ष 2019 स्टेट बैंक को अपनी वेबसाइट पर जाहिर करनी होगी। ये वोटर का अधिकार है कि वो जाने कि चुनावी बांड में कहां से पैसा आया और किसने लगाया। इसकी जानकारी नहीं देना सूचना अधिकारों का भी उल्लंघन है। इस दौरान जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, नगर अध्यक्ष रवि केशरी, जिला नेता धर्मेंद्र सिंह, महादेव पंडित,जवाहर मिर्धा, राजीव रंजन उर्फ़ गुलाब यादव,एनएसयूआइ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रवि बर्मा, आशुतोष पासवान,आशीष भारद्वाज,अमित कुमार मिश्रा,सरोज दुबे, कुमार बाबा,पंकज कुमार,शुभम सिंह,प्रणय सिंह,उत्तम देव, मनीष सिंह,चंदन, सिद्धार्थ कुमार,अभिनव सिंह,सिराज अंसारी आदि दर्जनों मौजूद थे।

bablusah

Feb 14 2024, 17:51

देवघर: डिवाइन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा
देवघर : डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर में ज्ञान और विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ बसंत पंचमी का वार्षिक महोत्सव काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय परिसर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया। सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने पूजा में सम्मिलित होकर मां सरस्वती से आशीर्वाद लिया। इस पूजा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के साथ किया गया। सरस्वती मां की प्रतिमा को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो साक्षात सरस्वती मां विद्यालय परिसर में पधार रही हो। सरस्वती मां को साहित्य संगीत कला की देवी कहा जाता है। इनकी उपासना से सभी को बुद्धि एवं ज्ञान की प्राप्ति होती है। देवी सरस्वती की उपासना से जीवन की जड़ता एवं अज्ञानता को दुर करके तथा व्यक्ति को योग्य होने का आशीर्वाद प्रदान करती है। पूजा की समाप्ति के बाद बच्चों के बीच में प्रसाद का वितरण किया गया। बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगे गए थे जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र था। उन स्टॉल पर खाने पीने की चीजों के साथ बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों व स्कूल के बच्चों द्वारा बनाये गए फोटो व क्राफ्ट को प्रदर्शनी के लिए लगाया गया था। स्टॉल पर जाकर अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए व्यंजनों को खाकर काफी लुफ्त उठाया। साथ ही प्रदर्शनी का आनंद लिया। पुरे विद्यालय परिसर में मेला जैसा माहौल व उत्साह देखने को मिल रहा था। यह संपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम स्कूल की सेक्रेटरी श्री ममता किरण के सफल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इनके अलावा स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं चतुर्थी वर्गीय कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा।

bablusah

Feb 14 2024, 12:37

देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बसंत पंचमी के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना किये।
देवघर: बाबा बैजनाथ मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा व सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी देवघर विशाल सागर ने अहले सुबह बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर भीड़ व्यस्थापन, विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में लगातार साफ-सफाई कराने के अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्पाईरल की व्यवस्था, बैरिकेटिंग, दंडाधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में छुटे हुए कावड़ को हटाने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि श्रद्धालुओं को पैदल चलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। आपको बता दें की, बसंत पंचमी के मौके पर बिहार के मिथलाँचल से बड़ी संख्या मे काँवड़िये बाबाधाम पहुंचते हैं और आज के दिन बाबा पर तिलक चढ़ाकर वापस लौट जाते हैं। जिसके बाद मिथला क्षेत्र मे होली की शुरुआत हो जाति है। और फिर महा शिवरात्रि के मौके पर यही लोग बाबा धाम आकर भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह का गवाह बनते हैं ।

bablusah

Feb 13 2024, 18:56

देवघर श्री पंचमी मेले को लेकर बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया निशुल्क शिविर
देवघर श्री पंचमी मेले को लेकर आज बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कांवरिया पथ खिजुरिया में एक अस्थाई निःशुल्क सेवा शिविर चलाया गया, जिसमें हजारों कांवरियों के बीच डाबर कंपनी द्वारा प्रदत्त जूस का पैकेट पैदल आ रहे हैं कांवरिया को निःशुल्क प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ मनोज कौशिक (अचार्य) के द्वारा कहा गया की आगे से जो तिलकहरु बाबा बैद्यनाथ के लिए तिलक लेकर आए हैं उन्हें यह चलंत सेवा 15 तारीख तक जारी रहेगा। मौके पर डॉ कुमारी पल्लवी, छोटू कुमार, राजेश रोशन, महादेव दत्त, बंटी कुमार एवं शिवांश गौरव मौजूद रहे।

bablusah

Feb 13 2024, 18:47

देवघर: नगर निगम के द्वारा श्री पंचमी मेले में तिलकहरूवे श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है ।
देवघर: नगर निगम आयुक्त सह प्रशासक एवम सहायक नगर आयुक्त के निर्देश पर तिलकहरुवे एवम बाबाधाम आने वाले श्रद्धलुओं के सुविधाओं का लिया जायजा। निगम के सभी पदाधिकारी कर्मी आप दिन भर तिलकहरुवे के ठहराव वाले स्थल पर भ्रमण किया एवम आपसी समन्वय के साथ प्रयाप्त जलापूर्ति टेंकर से 16 जगहों पर लगा टैंकर से जलापूर्ति के द्वारा लगातार की गई। चलंत शौचालय 11 से ज्यादा जगहों पर लगाया गया जिसे नियमित सफाई कराई जा रही है। आज बारिश एव ठंड को देखते हुए 22 पॉइंटो पर अलाव की व्यवस्था की गई। निगम के पथ प्रकाश की टीम ठहराव स्थलों पर बिजली की प्रयाप्त व्यवस्था की जा रही। निगम के कर्मियों वार्ड जामदार सफाई मित्र MSWM की पूरी टीम बेहतर साफ सफाई में आज बारिश में डटी रही एवम संपूर्ण क्षेत्र में लगातार साफ सफाई का कार्य नियमित करते रहे। निगम के पदाधिकारी कर्मी आने वाले तिलकहरुवे श्रद्धालुओं से सुविधाओ का भी जायजा लिया और पूर्ण प्रयास कर रही है कि कोई आसुविधा न हो।

bablusah

Feb 13 2024, 08:35

देवघर: बीते रात लीला मंदिर ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति को जमीन विवाद में गोली मारा।
देवघर: एंकर देवघर के रीखीया थाना क्षेत्र के लीला मंदिर ओवर ब्रिज के समीप देर रात अपराधियों ने अरुण कुमार यादव नाम के व्यक्ति पर गोली चला दी जिससे यह घायल हो गया घटना के संबंध में बताया जा रहा है की जमीन विवाद को लेकर यह पूरी घटना को अंजाम दिया गया है आमगाछी मोहल्ले के रहने वाले अरुण कुमार यादव जब अपने घर लौट रहे थे इसी क्रम में बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने जो की नकाबपोश थे गोली चला दी हालांकि या गोली अरुण कुमार यादव के पीठ पर लगी लेकिन यह बाइक सवार वहां से फरार हो गए इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और परिजन इन्हें लेकर देवघर सदर अस्पताल पहुंचे जहां बेहतर इलाज के लिए इन्हें बाहर रेफर कर दिया गया इस घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ा और थाना के हवाले कर दिया है फिलहाल इस मामले को लेकर देवघर एसडीपीओ जांच कर रहे हैं